उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) बुधवार को दो पालियों में हुई। इस परीक्षा में एक सिपाही को हिरासत में लिया है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि युवक सॉल्वर गैंग का सदस्य हो सकता है।
मैनपुरी शहर के शांति बाल कल्याण संस्थान इंटर कॉलेज से एक युवक को प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है।
भूपेंद्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला ध्यान, थाना सादाबाद हाथरस वर्तमान में प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में तैनात है। वह वर्ष 2018 बैच का सिपाही है। सिपाही घिरोर निवासी आदित्य यादव के स्थान पर परीक्षा देने गया था। सिपाही को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि सिपाही साल्वर गैंग का सदस्य हो सकता है।