इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। डीएसडब्लयू प्रो. आरके सिंह को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। यह कमेटी छात्रसंघ के स्वरूप पर विचार करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद एक वृहद कमेटी के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी और फिर वहां से छात्रसंघ बहाली का प्रस्ताव कार्य परिषद में रखा जाएगा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले साल हुई एकेडमिक कौंसिल और कार्य परिषद की बैठक में छात्रसंघ को समाप्त कर छात्र परिषद के गठन का निर्णय लिया या था, जिसका जबर्दस्त विरोध हुआ और विश्वविद्यालय में छात्र परिषद का गठन नहीं हो सका। पूर्व कुलपति प्रो. हांगलू के जाने के बाद छात्रसंघ बहाली की मांग ने तेजी पकड़ी और पिछले दिनों हुई एकेडमिक कौंसिल की बैठक में छात्रसंघ की बहाली के लिए कमेटी के गठन कर निर्णय लिया गया। कुलपति ने आठ सदस्यीय कमेटी बना दी है।