दीवानी में सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस भी तैनात की गई है। हर आने जाने वाले पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है। मंगलवार को एसएसपी बबलू कुमार और जिला जज मयंक कुमार जैन ने सुरक्षा व्यवस्था देखी
मैनपुरी में जिला कारागार से कोर्ट लाए गए बंदी ने कटघरे में खुद को गोली मार ली थी। इससे एक बार फिर कोर्ट परिसर की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया था। इससे पहले भी अदालतों में गोली कांड की घटना हो चुकी है। बंदी भी पुलिसकर्मियों की पकड़ से भाग चुके हैं।