बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के साथ हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला। मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से कोहरा छंट गया। लेकिन गलन से लोगों को परेशान होना पड़ा।
मंगलवार दोपहर को मौसम अच्छा रहा था। गुनगुनी धूप ने लोगों को सर्द हवाओं से राहत दिलाई लेकिन शाम के समय बादलों ने डेरा डाल लिया। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को मैदानी इलाकों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के आसार सटीक साबित हुए।