यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि कोरोनावायरस पर किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। सब कुछ हमारे नियंत्रण में है। किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए सात मेडिकल कॉलेज और 820 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि हम अब तक 10 लाख यात्रियों की जांच कर चुके हैं। सब कुछ हमारे कंट्रोल में है।
वहीं, प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि अब तक 175 लोगो के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 157 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन लोगों में किसी तरह का इंफेक्शन नहीं पाया गया है। आगरा के 66 लोगों को 24 घंटे तक ट्रैक किया गया। किसी भी तरह की कोई मुश्किल नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोनावायरस का इंफेक्शन रेट कम हो रहा है। हाथ बार-बार धुलें और छींक आने पर रुमाल का प्रयोग करें। सोशल स्पेसिंग का ध्यान रखें। इससे घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।